Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Cross Border Strike On Camp Of Militant Organization Ulfa In Myanmar Top Commanders Killed What Did India Say Ann

Cross Border Strike On Camp Of Militant Organization Ulfa In Myanmar Top Commanders Killed What Did India Say Ann

news image

Myanmar ULFA Camp Strike: खास बात है कि पिछले कई वर्षों से उल्फा का सरगना परेश बरुआ भी लापता है और माना जाता है कि चीन-म्यांमार सीमा या फिर बांग्लादेश में कहीं छिपा हुआ है.

Myanmar ULFA Camp Strike: भारत की सीमा से सटे म्यांमार के सागाइंग प्रांत में सक्रिय उग्रवादी संगठन उल्फा (आई) ने आरोप लगाया है कि भारत ने ड्रोन और मिसाइल स्ट्राइक में उसके कैंप पर बड़ी स्ट्राइक की है. उल्फा का आरोप है कि हमले में टॉप कमांडर नयन मेधी सहित कई बड़े उग्रवादी मारे गए हैं. भारतीय सेना (थलसेना) और वायुसेना ने हालांकि ऐसी किसी क्रॉस-बॉर्डर स्ट्राइक से साफ इनकार किया है.

असम के उग्रवादी संगठन, यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (यूएलएफए) यानी उल्फा (इंडिपेंडेंट) ने एक बयान जारी कर भारत पर ड्रोन और मिसाइल स्ट्राइक का आरोप लगाया है. बयान के मुताबिक रविवार (13 जुलाई) की सुबह उल्फा के टॉप कमांडर नयन मेधी उर्फ नयन असोम का अंतिम संस्कार चल रहा था, उसी दौरान एक मिसाइल हमले में वहां मौजूद अन्य कमांडर की मौत हो गई.

Post a Comment

0 Comments