भारत सरकार की योजना के मुताबिक, देश में पहली बार बालिका सैन्य विद्यालय बीकानेर के जयमलसर में शुरू होने जा रहा है. इसकी घोषणा राज्य सरकार ने 2024-25 और 2025-26 में की थी. स्कूल में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश केवल छात्राओं को ही मिलेगा. इस पर पढ़ें डॉ. नासिर ज़ैदी की रिपोर्ट...
बीकानेर:देश का पहला बालिका सैनिक स्कूल राजस्थान के बीकानेर में शुरू होने (Country's 1st Girls Sainik School) जा रहा है. शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर 11 जुलाई को जयमलसर में देश के पहले बालिका सैन्य स्कूल की स्थापना के लिए भवन परिसर का अवलोकन करेंगे. बीकानेर के भामाशाह और कोलकाता की पूनमचन्द राठी ने अपने माता-पिता रामीदेवी और रामनारायण राठी की पुण्य स्मृति में राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय जयमलसर के लिए 108 करोड़ रुपए की संपत्ति (भूमि और भवन) शिक्षा विभाग, राजस्थान को दान पत्र के माध्यम से दान किया है.
स्कूल के लिए दान में मिली 108 करोड़ की जमीन
11 जुलाई को आयोजित होने वाले समारोह में बालिका सैनिक स्कूल के लिए दान की गई भूमि और भवन के कागज विधिवत रूप से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को सौंपे जाएंगे. साथ ही आसपास के 300 से ज्यादा गांवों में पौधारोपण भी किया जाएगा. समारोह को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं.
बेटियों के लिए कुछ करने की चाह
स्कूल के लिए दान दाने वाले कोलकाता के बिजनेसमैन पूनमचंद राठी ने कहा कि स्कूल को 108 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इसकी प्रेरणा उनको अपने माता-पिता से मिली. उन्होंने कहा कि हर कोई लड़कों के लिए करता है. लेकिन उन्होंने सोचा की लड़कियों के लिए भी कुछ किया जाए, खासकर अब जब लड़कियां सेना में प्रवेश ले रही हैं तो उनको भी ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई जाए.
0 Comments