पीएम मोदी ने आतंकवाद को मानवता के लिए सबसे गंभीर चुनौती करार दिया है. साथ ही उन्होंने पहलगाम हमले को भारत की आत्मा पर सीधा हमला बताया है.
रियो डी जनेरियो:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय ब्राजील के रियो डि जिनेरियो में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने आतंकवाद को मानवता के लिए सबसे गंभीर चुनौती करार दिया है. साथ ही उन्होंने पहलगाम हमले को भारत की आत्मा पर सीधा हमला बताया है.
'भारत की गरिमा पर हमला'
पीएम मोदी ने ब्रिक्स में शांति और सुरक्षा पर बात की. उन्होंने कहा, 'आतंकवाद आज मानवता के लिए सबसे गंभीर चुनौती बन गया है. हाल ही में भारत ने एक अमानवीय और कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले का सामना किया. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला भारत की आत्मा, पहचान और गरिमा पर सीधा हमला था. यह हमला न केवल भारत पर बल्कि पूरी मानवता पर आघात था.'
0 Comments