Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Chirag Paswan Said I Will Contest Elections On All 243 Seats In Bihar Understand Political Meaning Of His Statement 8833521#publisher=newsstand

Chirag Paswan Said I Will Contest Elections On All 243 Seats In Bihar Understand Political Meaning Of His Statement 8833521#publisher=newsstand

news image

एनडीए में शामिल केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि वह बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. ‎छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित ‘नव संकल्प महासभा’ में चिराग ने यह बयान देकर बिहार की राजनीति को गरमा दिया है.

छपरा (बिहार):

Chirag Paswan in Bihar Elections: बिहार में सितंबर-अक्टूबर के महीने में होने विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. एनडीए और महागठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है. सभी दलें अधिक से अधिक सीटें पाने की जुगत में लगे है. इसके लिए प्रेशर पॉलिटिक्स भी खूब हो रहा है. इसी कड़ी में रविवार को लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने छपरा में आयोजित एक जनसभा में कहा कि बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा. हालांकि बाद में उन्होंने खुद स्पष्ट किया कि एनडीए के हिस्सा के रूप में सभी सीटों पर चुनाव लड़ूगा.

दरअसल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि जब वे बिहार में आकर चुनाव लड़ने की बात करते हैं, तो बहुत लोगों को परेशानी होती है. पूछा जाता है कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में आज घोषणा करता हूं कि बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा.

Post a Comment

0 Comments