Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Chinese Ambassador To India Xu Feihong Fierced At Comments On The Reincarnation Of Dalai Lama

Chinese Ambassador To India Xu Feihong Fierced At Comments On The Reincarnation Of Dalai Lama

news image

भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने कहा कि तिब्बती बौद्ध धर्म की शुरुआत मुख्य रूप से चीन के भीतर ही हुई है. दलाई लामा की परंपरा की शुरुआत और उनका विकास चीन के तिब्बती क्षेत्र में ही हुआ है.

Chinese Ambassador to India on Dalai Lama: भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने रविवार (6 जुलाई, 2025) को दलाई लामा के उत्तराधिकारी के चुनाव और पुनर्जन्म को लेकर की जा रही टिप्पणियों को लेकर एक बयान जारी किया है. चीनी राजदूत फेइहोंग ने कहा कि हम दलाई लामा के पुनर्जन्म को लेकर की गई टिप्पणियों पर ध्यान दे रहे हैं. इस मामले में किसी का भी हस्तक्षेप हमें मान्य नहीं है.

चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रविवार (6 जुलाई) को एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में फेइहोंगे ने कहा, “इस बात पर ध्यान दिया गया है कि हाल ही में भारत के कुछ अधिकारियों की ओर से दलाई लामा के पुनर्जन्म को लेकर टिप्पणियां की गई है. चीन की सरकार इस मामले में किसी भी विदेशी संगठन या शख्स की ओर से पुनर्जन्म की प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने और किसी भी तरह के दिशा-निर्देश देने की कोशिशों का पूरी तरह से विरोध करती है.”

Post a Comment

0 Comments