China Army Headquarter: चीन ने बीजिंग के पास एक विशाल और गुप्त मिलिट्री सिटी का निर्माण शुरू किया है, जो परमाणु हमलों से सुरक्षित है. जानिए यह परियोजना कैसे तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी के लिए मानी जा रही है.
China Army Headquarter: भारत का पड़ोसी मुल्क चीन देश की राजधानी बीजिंग से 20 मील दक्षिण-पश्चिम में एक ऐसी विशाल और सीक्रेट मिलिट्री सिटी का निर्माण कर रहा है, जो पेंटागन से दस गुना बड़ी बताई जा रही है. इस आर्मी कैंपस से जुड़ी रिपोर्ट सबसे पहले फाइनेंशियल टाइम्स और द सन जैसे प्रतिष्ठित इंटरेनेशनल मीडिया हाउस ने दी थी. अमेरिका के खुफिया विभागों का मानना है कि यह साइट केवल सैन्य कमांड का केंद्र नहीं, बल्कि परमाणु युद्ध जैसे आपातकालीन समय के लिए चीन की मुख्य रणनीतिक योजना का हिस्सा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जगह में सीक्रेट बंकर, सुरंगों का जाल, और वाटरप्रूफ बाउंड्रीवॉल तक बनाई गई हैं. यहां न तो नागरिकों को एंट्री की अनुमति है और न ही ड्रोन या कैमरा जैसे तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल करने की छूट. इस तरह के प्रतिबंधों से साफ पता चलता है कि चीन इस आर्मी प्रोजेक्ट को दुनिया की नजरों से छिपा कर रखना चाहता है.
0 Comments