Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

China Feels Fear After Dalai Lama Reached Ladakh By Iaf Plane Beijing Said Succession Issue Thorn With India

China Feels Fear After Dalai Lama Reached Ladakh By Iaf Plane Beijing Said Succession Issue Thorn With India

news image

Dalai Lama India China Relation: चीन ने विदेश मंत्री जयशंकर की चीन यात्रा से पहले दलाई लामा के उत्तराधिकारी के मुद्दे को भारत-चीन संबंधों में "कांटा" बताया है.

Dalai Lama India China Relation: विदेश मंत्री एस जयशंकर की बहुप्रतीक्षित चीन यात्रा से पहले जो कि गलवान झड़प (2020) के बाद पहली बार हो रही है. चीन ने दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. चीन ने इस मुद्दे को भारत-चीन संबंधों में एक 'कांटा' करार दिया है. इससे पहले शनिवार को दलाई लामा बेहद कड़ी सुरक्षा में लेह एयरपोर्ट पहुंचे थे. 

चीन की सख्त चेतावनी- 'शिजांग से जुड़ा मुद्दा भारत के लिए बोझ'
बीजिंग स्थित चीनी दूतावास ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि भारत को ‘शिजांग’ (Xizang, तिब्बत) से जुड़ी संवेदनशीलता को गंभीरता से समझना चाहिए. चीन ने कहा कि दलाई लामा के उत्तराधिकारी और पुनर्जन्म का विषय 'पूरी तरह से आंतरिक मामला' है, जिसमें किसी भी बाहरी हस्तक्षेप की कोई जगह नहीं है. चीनी दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'शिजांग से जुड़ा मुद्दा भारत-चीन संबंधों में कांटे जैसा है और भारत के लिए यह बोझ बनता जा रहा है. ‘शिजांग कार्ड’ खेलना भारत के लिए आत्मघाती कदम होगा.'

Post a Comment

0 Comments