चीन ने एपल आईफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन के 300 इंजीनियरों को पिछले दो महीने के अंदर चीन वापस बुला लिया है. यही वही इंजीनियर थे, जिन्हें आईफोन 17 बनाना था.
China Deceives India Apple Iphone: धोखेबाज चीन ने इस बार न तो भारत से कोई झगड़ा किया और न ही किसी शहर या गांव का नाम बदला और न ही बॉर्डर पर कोई बदमाशी की. इसके बावजूद उसने अपने 300 कर्मचारियों को भारत से वापस बुलाकर जो कारस्तानी की है, उसकी कीमत न सिर्फ भारत को बल्कि पूरी दुनिया को चुकानी पड़ेगी. इसका सबसे ज्यादा खामियाजा भारत को ही भुगतना पड़ेगा. इन 300 चाइनीज कर्मचारियों के चीन वापस जाने पर न सिर्फ भारत को बल्कि अमेरिका को भी बड़ा झटका लग गया है.
फॉक्सकॉन बेंगलुरु में 300 एकड़ में लगा रही थी एक बड़ा प्लांट
0 Comments