Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Chimpanzee Got Emotional After Meeting With Its Owner As It Was In Zoo Watch 8641866#publisher=newsstand

Chimpanzee Got Emotional After Meeting With Its Owner As It Was In Zoo Watch 8641866#publisher=newsstand

news image

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के आंसू रोके नहीं रुक रहे हैं. देखा जा सकता है कि, जब चिड़ियाघर से निकलकर चिंपांजी ने अपने मालिक को देखा तो उनसे लिपटकर खूब रोया.

Chimpanzee Emotional Video: इंसान और जानवर के बीच विश्वास और वफादारी का गहरा रिश्ता होता है. ज्यादातर लोग घरों में अलग-अलग वैरायटी के कुत्ते पालते हैं और उनके साथ एक खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं. कहा जाता है कि कुत्ता अपने मालिक का वफादार होता है, लेकिन यहां बात कुत्ते की नहीं, बल्कि एक चिंपांजी की है. शायद ही आपने अपनी जिंदगी में चिंपांजी और इंसान के बीच इतना प्यार देखा होगा. दरअसल, जब एक चिंपांजी को उसके मालिक से अलग कर चिड़ियाघर में कैद कर दिया गया, तो वह डिप्रेशन में चला गया. इसके बाद जू प्रशासन ने चिंपांजी के मालिक को बुलाया. वीडियो में आप देखेंगे कि अपने मालिक को देखने के बाद चिंपांजी ने कैसे रिएक्ट किया.

Chimpanzee suffering from depression is arranged to meet his former owners by the zoo
byu/PradipJayakumar inMadeMeCry

मालिक से बिछड़ने के बाद डिप्रेशन में गया चिंपांज़ी ( Chimpanzee got depressed)

इस वीडियो में आप देखेंगे कि चिड़ियाघर के स्टाफ का एक आदमी चिंपांजी को बाहर खड़े उसके मालिक के पास लाता है और चिंपांजी जैसे ही अपने मालिक को देखता है, वह दौड़ता हुआ जाता है और उनके गले लगकर खूब रोता है. इस वीडियो से पता चलता है कि चिंपांजी के मालिक ने इसे कितना प्यार दिया होगा, जो उनके बिना यह डिप्रेशन में चला गया था. जानवरों के प्रति प्यार रखने वाले लोगों के लिए यह वीडियो उनकी आंख में यकीनन आंसू ला सकता है. इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोगों के कमेंट्स से पता चलता है कि लोग इंसान और जानवर के इस रिश्ते से कितने भावुक हो गए हैं.

Post a Comment

0 Comments