Operation Sindoor: सीडीएस अनिल चौहान ने पाकिस्तान और चीन के रिश्तों को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने पाक की काफी मदद की थी.
Operation Sindoor: पाकिस्तान सालों से भारत के खिलाफ साजिश को अंजाम देता रहा है और इसमें चीन की भी भूमिका रही है. पाकिस्तान और चीन का एक-दूसरे से मिलना भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है. सेना प्रमुख सीडीएस अनिल चौहान ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पिछले पांच सालों में 70 से 80 प्रतिशत हथियार और उपकरण चीन से मिले हैं.
सीडीएस चौहान ने चीन के बांग्लादेश और पाकिस्तान में बढ़ते दखल को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. 'द हिंदू' की एक खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ''हिंद महासागर क्षेत्र के देशों का आर्थिक संकट उन्हीं के लिए दिक्कत बन सकता है. इसकी वजह से बाहरी शक्तियों ने अपना प्रभाव बढ़ाने का मौका हासिल कर लिया है. इसका असर भारत पर भी हो सकता है.''
0 Comments