ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने कहा कि अगर हमने कुछ गलत नहीं किया है तो हमें झुकने की कोई जरूरत नहीं है. अगर वो (अमेरिका) हम पर टैरिफ लगाते हैं तो हम भी उनपर टैरिफ लगाएंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जहां एक तरफ दुनिया के देशों पर ज्यादा से ज्यादा टैरिफ लगाने की बात कर रहे हैं वहीं कई देश उनकी इस नीति का खुले तौर पर विरोध करते भी नजर आ रहे हैं. ब्राजील ने अब ट्रंप की टैरिफ नीति का विरोध करते हुए अमेरिका को चेतावनी दे दी है.
Brazil's President vows to FIGHT Trump's tariffs ‘on all fronts'
— RT (@RT_com) July 11, 2025
‘If you're innocent you don't BOW your head' — Lula
WARNS: ‘If they impose tariffs here, we'll impose tariffs there' https://t.co/YkwSSmlifc pic.twitter.com/A1kU1QCbFz
0 Comments