Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Boss Denied Work From Home To Sick Employee Regretted After Seeing His Condition Reddit Story Goes Viral 8809886#publisher=newsstand

Boss Denied Work From Home To Sick Employee Regretted After Seeing His Condition Reddit Story Goes Viral 8809886#publisher=newsstand

news image

No Work From Home Rule: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक रेडिट यूजर ने बताया कि बीमार होने पर भी बॉस ने उन्हें कैसे ऑफिस आने पर मजबूर किया.

Employee Slams Boss Strict No Work From Home Rule: आजकल ज़्यादातर कंपनियां अपने कर्मचारियों को ज़रूरत पड़ने पर वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देती हैं, खासकर तब जब कोई कर्मचारी बीमार हो, लेकिन एक वायरल रेडिट पोस्ट ने यह दिखा दिया कि कुछ दफ्तरों में अब भी इस सुविधा को लेकर कितनी अजीब सोच है. Reddit पर @SyntaxPetal नाम के एक यूज़र ने अपनी ऐसी ही कहानी साझा की, जिसमें बताया गया कि कैसे उन्हें तेज़ बुखार और खांसी होने के बावजूद ऑफिस आने के लिए मजबूर किया गया. 

बीमारी में भी नहीं मिला वर्क फ्रॉम होम (sick employee office story)

पोस्ट के अनुसार, यूज़र ने अपने बॉस से घर से काम करने की अनुमति मांगी थी, ताकि किसी और को बीमारी न फैले, लेकिन बॉस ने सख्ती से मना कर दिया और कहा, अगर तुम काम कर सकते हो, तो ऑफिस भी आ सकते हो. यूज़र ने मजबूरी में बॉस की बात मानी और खुद को संभालते हुए ऑफिस पहुंच गए. उन्होंने लिखा, मैं खांसता और छींकता हुआ जैसे ही ऑफिस पहुंचा, मेरे बॉस का चेहरा देखने लायक था. कुछ ही घंटों के भीतर बॉस को उनकी हालत का अंदाज़ा हो गया और उन्होंने खुद यूज़र को घर भेज दिया, साथ ही कहा कि अब वे घर से काम कर सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments