Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Blf Operation Bam Lasted For 72 Hours Baloch Fighters Carried Out 84 Attacks Claimed Death Of More Than 50 Pakistani Army Soldiers Ann

Blf Operation Bam Lasted For 72 Hours Baloch Fighters Carried Out 84 Attacks Claimed Death Of More Than 50 Pakistani Army Soldiers Ann

news image

Operation BAM: BLF के मुताबिक, अब पाकिस्तान बलूचिस्तान की संपदा को लूटता नहीं रह सकता. पंजाबी हुकूमत और उसकी ताकतवर फौज अब बलूच राष्ट्र को दमन से नहीं दबा सकती.

Operation BAM: पाकिस्तानी सेना के खिलाफ ऑपरेशन BAM नाम से बलोच विद्रोही गुट बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLF) का 3 दिनों तक चला अभियान अब खत्म हो गया है. BLF ने दावा किया कि 9 जुलाई से 11 जुलाई तक उसने पाकिस्तानी सेना के 84 ठिकानों पर हमला किया जिसमें आईईडी ब्लास्ट भी शामिल थे. इस दौरान पाकिस्तानी सेना के कम से कम 50 जवान मारे गए और 51 से ज़्यादा गंभीर रूप से घायल हैं.

बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLF) के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के अलावा उसके हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों मिलिट्री इंटेलिजेस (MI) और ISI के 9 एजेंटों को BLF ने मार गिराया. BLF ने दावा किया कि ऑपरेशन BAM के दौरान बलोच लड़ाकों ने 7 मोबाइल टावरों और उनकी मशीनरी को आग के हवाले किया और रणनीतिक रूप से 22 स्थानों पर अस्थायी चेकपोस्ट स्थापित किए गए, ताकि पाकिस्तानी सेना की गतिविधियों को रोका जा सके.

Post a Comment

0 Comments