Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

BJP New National President Election Process Know Which Faces Are In The Race 8810675#publisher=newsstand

BJP New National President Election Process Know Which Faces Are In The Race 8810675#publisher=newsstand

news image

असली लड़ाई उत्तर प्रदेश में है. यूपी में प्रदेश अध्यक्ष के लिए जिन ओबीसी चेहरों पर चर्चा हुई, उनमें पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह और केंद्रीय मंत्री  बीएल वर्मा आते हैं. दोनों लोध बिरादरी से संबंधित हैं.

नई दिल्ली:

बीजेपी के 14 प्रदेश अध्यक्ष चुने जा चुके हैं, जबकि 12 प्रदेश अध्यक्षों के लिए चुनाव चल रहे हैं. हाल ही में महाराष्ट्र में रवींद्र चह्वाण, मध्य प्रदेश में हेमंत खंडेलवाल, तेलंगाना में एन रामचंद्र राव, हिमाचल प्रदेश में राजीव बिंदल, उत्तराखंड में महेश भट्ट को अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं अब सवाल है कि बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? उसके साथ चर्चा में ये सवाल भी है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी का अध्यक्ष का जिम्मा किसे सौंपा जाएगा.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए इन नामों पर चर्चा

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए जिन नामों की चर्चा चल रही है, उनमें मनोहरलाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान, और भूपेंद्र यादव के नाम शामिल हैं. अब सवाल है कि इनमें से ही किसी के सिर पर ताज सजेगा या कोई छुपा रुस्तम है. NDTV को जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक इतना साफ है कि नए अध्यक्ष के चयन में आरएसएस की पसंद की भूमिका होगी. वैसे व्यक्ति को कमान मिलेगी, जिसमें संगठन और सरकार में तालमेल बिठाने की क्षमता हो. उसकी प्राथमिकता संगठन को मज़बूत करना हो और एक नजर 2029 के लोकसभा चुनाव पर हो.

Post a Comment

0 Comments