अपना दल के नेता आशीष पटेल ने एक बार फिर बिना नाम लिए उत्तर प्रदेश सरकार और सूचना विभाग पर निशाना साधा. मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि 1700 करोड़ के बजट पर चलने वाली मीडिया नहीं दिखती है. हमारी कोई खबर और इसी बजट से चलाया जाता है. हमारे खिलाफ प्रोपेगेंडा.
यूपी में बीजेपी और सहयोगी दलों के बीच क्या सब कुछ ठीक है! लगता तो ऐसा ही है. लेकिन अंदर ही अंदर खिचड़ी तो पक रही है. अपना दल यूपी में बीजेपी की सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी है. पार्टी की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल मोदी सरकार में मंत्री है. उनके पति आशीष पटेल योगी सरकार में मंत्री हैं. अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती पर पार्टी ने लखनऊ में कार्यकम किया. अपना दल ने पंचायत चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ने का फैसला किया है. आशीष पटेल ने यूपी सरकार पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर पीठ में छुरा घोंपा गया तो फिर चुप नहीं बैठेंगे.
'हमारे खिलाफ प्रोपेगेंडा...'
अपना दल के नेता आशीष पटेल ने एक बार फिर बिना नाम लिए उत्तर प्रदेश सरकार और सूचना विभाग पर निशाना साधा. मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि 1700 करोड़ के बजट पर चलने वाली मीडिया नहीं दिखती है. हमारी कोई खबर और इसी बजट से चलाया जाता है. हमारे खिलाफ प्रोपेगेंडा.
0 Comments