पटना में खेमका हत्याकांड और पूर्णिया में डायन प्रकरण के बाद चिराग ने कहा था कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. उनके बयान ने सत्तारूढ़ गठबंधन में हलचल मचा दी.
पटना:बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है. मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष के निशाने पर चल रही नीतीश सरकार को अब एनडीए के भीतर से भी तीखी टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने राज्य में 'लॉ एंड ऑर्डर' पर सवाल उठाया तो जेडीयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने उन्हें लक्ष्मण रेखा में रहने की नसीहत दे डाली. पटना में खेमका हत्याकांड और पूर्णिया में डायन प्रकरण के बाद चिराग ने कहा था कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. उनके बयान ने सत्तारूढ़ गठबंधन में हलचल मचा दी.
'गठबंधन धर्म निभाएं चिराग, लक्ष्मण रेखा का ध्यान रखें'
जेडीयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने NDTV को दिए एक स्पेशल इंटरव्यू में चिराग को 'गठबंधन धर्म की मर्यादा' निभाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी सहयोगियों को अपनी 'लक्ष्मण रेखा' का ध्यान रखना चाहिए ताकि गठबंधन की गरिमा बनी रहे.
0 Comments