बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अगर जनता मांगेगी तो मुझे चुनाव लड़ना ही होगा. उनके पिता और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव पहले ही तेज प्रताप को पार्टी से 5 साल के लिए निष्कासित कर चुके हैं.
हाजीपुर:बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार चुनाव से पहले बड़ा बयान दिया है. तेज प्रताप यादव ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि महुआ की जनता मांग करेगी तो चुनाव लड़ना पड़ेगा. तेज प्रताप के इस बयान से अटकलें लगाई जा रही है कि वह महुआ से चुनाव लड़ सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो तेज प्रताप को अपने पिता की पार्टी के खिलाफ ही ताल ठोकनी होगी.
बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, "मैं महुआ में मेडिकल कॉलेज देखने आया था. हमने चुनाव के दौरान वादा किया था कि मेडिकल कॉलेज देंगे और अब यह बनकर तैयार है. मैं जो भी वादा करता हूं, उसे पूरा करता हूं."
0 Comments