Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly Elections 2025 Voter List Revision Sir In Final Phase Election Commission Remove 35 5 Lakh Name

Bihar Assembly Elections 2025 Voter List Revision Sir In Final Phase Election Commission Remove 35 5 Lakh Name

news image

Bihar Voter List Update 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए चलाया जा रहा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है.

Bihar Voter List Update 2025: बिहार में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत मतदाता गणना प्रपत्र (ईएफ) जमा करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. अंतिम तिथि में अब केवल 11 दिन शेष रह गए हैं. इस बीच बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर दो दौर की जांच के बाद राज्य के कुल 7,89,69,844 मतदाताओं में से 6,60,67,208 यानी 83.66% मतदाताओं से ईएफ एकत्र किए जा चुके हैं.

राज्य चुनाव कार्यालय के अनुसार, अब तक की जांच में 1.59% मतदाता मृत पाए गए हैं, जबकि 2.2% मतदाता स्थायी रूप से किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित हो चुके हैं. इसके अलावा 0.73% मतदाता ऐसे मिले हैं, जिनका नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज था. इस तरह कुल 4.52% नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की स्थिति में हैं.

Post a Comment

0 Comments