Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Balasore Girl Self Immolation Sexual Harassment By Professor Samir Kumar Sahu Arrest Letter Says Will Commit Suicide Cm Mohan Charan Manjhi Announces 20 Lakh Compensation President Droupadi Murmu Aiims Visit

Balasore Girl Self Immolation Sexual Harassment By Professor Samir Kumar Sahu Arrest Letter Says Will Commit Suicide Cm Mohan Charan Manjhi Announces 20 Lakh Compensation President Droupadi Murmu Aiims Visit

news image

ओडिशा के बालासोर की एक 22 वर्षीय छात्रा ने कॉलेज के एक सीनियर प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए खुद को आग लगा ली थी. इस घटना के बाद सीएम मांझी ने 20 लाख रुपये आर्थिक मदद देना का ऐलान किया है.

ओडिशा के बालासोर जिले की एक 22 वर्षीय छात्रा ने कॉलेज के एक सीनियर प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए खुद को आग लगा ली थी. 95 फीसदी जलने के बाद उसे एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार रात उसकी मौत हो गई.

छात्रा बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज में इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स के दूसरे वर्ष की छात्रा थी. उसने 1 जुलाई को कॉलेज की इंटरनल कंप्लेंट्स कमेटी को पत्र लिखकर कहा था कि अगर आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी. उसने सहायक प्रोफेसर और शिक्षा विभाग के प्रमुख समीर कुमार साहू पर मानसिक उत्पीड़न और बार-बार यौन संबंध की मांग करने का आरोप लगाया था.

Post a Comment

0 Comments