Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Baby Girl In Actress Rekha Lap Is A Big Actress Now She Has A Unique Talent Of Touching Her Nose With Tongue 8804406#publisher=newsstand

Baby Girl In Actress Rekha Lap Is A Big Actress Now She Has A Unique Talent Of Touching Her Nose With Tongue 8804406#publisher=newsstand

news image

रेखा की फिल्म उमराव जान 27 जून को री रिलीज हुई. इस मौके पर एक्ट्रेस ने लीजेंड्री एक्ट्रेस के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं.

नई दिल्ली:

साल 1981 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'उमराव जान' 27 जून को सिनेमाघरों में री-रिलीज की गई है. इसकी स्क्रीनिंग के दौरान कई सेलेब्स शामिल हुए. अनन्या पांडे और आलिया भट्ट ने रेखा (Rekha) जी के साथ तस्वीरें शेयर कीं.  अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेत्री रेखा के साथ तस्वीरें शेयर कीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "रे (रेखा) आंटी के लिए स्वाइप करें और सिनेमाघरों में जाकर 'उमराव जान' देखें". उनकी पोस्ट में अभी और बचपन के पलों का मिक्स दिखाया गया है, जिसमें 'उमराव जान' के री-रिलीज इवेंट की एक तस्वीर शामिल है, जिसमें अनन्या रेखा के साथ नजर आ रही हैं. साथ ही अनन्या के बचपन की थ्रोबैक तस्वीरें रेखा के साथ हैं. एक तस्वीर में, नन्हीं अनन्या रेखा की तस्वीर के बगल में पोज दे रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में दिग्गज स्टार ने अनन्या को प्यार से अपनी बाहों में पकड़ा हुआ है.

इस पोस्ट में अनन्या पांडे की कई स्टाइलिश तस्वीरें भी हैं जिसमें वह एक खूबसूरत सफेद सूट में हैं. अभिनेत्री ने ये सूट 'उमराव जान' की री-रिलीज के दिन पहना था. इससे कुछ दिन पहले, आलिया भट्ट ने भी 'उमराव जान' के री-रिलीज इवेंट में शामिल होने पर रेखा के लिए एक प्यारा-सा पोस्ट शेयर किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आपके जैसा कोई और न कभी था, न है और न कभी होगा, रेमां." आलिया ने इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे. वहीं, एक तस्वीर में वह रेखा के साथ पोज देती हुई नजर आईं.

Post a Comment

0 Comments