फ्लाइट AI2414 को बेंगलुरु एयरपोर्ट से सुबह 3:05 पर उड़ान भरना था लेकिन इस हादसे के कारण फ्लाइट ऑपरेशन में डेढ़ घंटे की देरी हुई, इसके बाद विमान 4:36 पर बेंगलुरु एयरपोर्ट से उड़ा
नई दिल्ली: टेक ऑफ से पहले एयर इंडिया का पायलट अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. इस कारण बेंगलुरु से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2414 डेढ़ घंटे की देरी से रवाना हुई. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 4 जुलाई की तड़के हुई, जब उड़ान भरने से पहले पायलट अस्वस्थ हो गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पायलट बेहोश होकर गिर गया था, इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पायलट की हालात स्थिर - एयर इंडिया
एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा, "4 जुलाई की तड़के हमारे एक पायलट की तबीयत अचानक खराब हो गई. इस कारण वह उड़ान AI2414 का संचालन नहीं कर सके और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन वे अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं."
बयान में आगे कहा गया, "इस वजह से फ्लाइट AI2414 में देरी हुई और इसे हमारे एक अन्य पायलट ने संचालित किया. हमारी प्राथमिकता इस वक्त पायलट और उनके परिवार की हरसंभव मदद करना है, ताकि वह जल्द स्वस्थ हो सकें."
डेढ़ घंटे देरी से उड़ा विमान
जानकारी के अनुसार, फ्लाइट AI2414 को बेंगलुरु एयरपोर्ट से सुबह 3:05 पर उड़ान भरना था लेकिन इस हादसे के कारण फ्लाइट ऑपरेशन में डेढ़ घंटे की देरी हुई, इसके बाद विमान 4:36 पर बेंगलुरु एयरपोर्ट से उड़ा और 7:30 पर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा.
0 Comments