actor nazir hussain worked in dev anand: भोजपुरी सिनेमा को पहली फिल्म देने वाला ये एक्टर कभी मलेशिया और सिंगापुर की जेलों में बंद रहा था. वहीं एक समय ऐसा था कि जब उनके पास काम तक नहीं था, तब उन्होंने थियेटर से एक्टिंग की शुरुआत की.
नई दिल्ली:भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह, खेसारीलाल यादव और निरहुआ जैसे एक्टर्स को कहा जाता है. लेकिन भोजपुरी सिनेमा को इस मुकाम तक पहुंचाने का श्रेय बॉलीवुड के उस एक्टर को जाता है, जिन्होंने देव आनंद जैसे सुपरस्टार के साथ कई फिल्मों में काम किया. उन्हें भोजपुरी सिनेमा का पितामह भी कहा जाता है. हम बात कर रहे हैं एक्टर नजीर हुसैन की, जिन्हें कैरेक्टर आर्टिस्ट के रुप में भी जाना जाता है. नजीर हुसैन की फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला.
नसीर हुसैन का जन्म 15 मई 1922 को हुआ था. उनके पिता रेलवे में गार्ड थे. जब एक्टर परिवार लखनऊ में रहता था. अपने करियर की शुरूआत नजीर ने रेलवे फायरमैन के तौर पर की. दूसरे विश्व युद्ध के समय उन्होंने ब्रिटिश आर्मी जॉइन की और फिर उनकी पोस्टिंग मलेशिया और सिंगापुर में हुई. इस दौरान वे जेल में भी बंद रहे. लेकिन इसके बाद वह भारत आ गए और नेताजी सुभाष चंद्र बोस से काफी प्रभावित हुए और उन्हें अपना आदर्श मानने लगे.
0 Comments