जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में इस समय खुशी की लहर दौड़ रही है. पार्क की बाघिन 'रानी' ने हाल ही में एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है. देश में पहली बार किसी बाघिन ने एक साथ पांच शावकों को जन्म दिया है.
5 Adorable Tiger Cubs Make First Public Appearance: जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बाघिन 'रानी' के नन्हें शावकों की पहली झलक अब आमजन भी देख सकेंगे. करीब दो महीने पहले जन्मे पांचों शावक अब पिंजरे से बाहर खुले कराल नेचुरल एनक्लोजर में छोड़ दिए गए हैं. मानसून की हरियाली और मिट्टी की सौंधी खुशबू के बीच शावक अपनी मां रानी के साथ लुत्फ उठाते नजर आए.
0 Comments