UP Police DGP: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार इसी महीने के आखिर में सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश का नया डीजीपी कौन होगा, इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
UP Police DGP: उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग का नया मुखिया कौन होगा, इसे लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है. डीजीपी प्रशांत कुमार आगामी 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, ऐसे में उनकी जगह कौन लेगा जो उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की पुलिस को संभालेगा इस पर कई तरह की चर्चाएं हो रही है. लेकिन गृह विभाग के अधिकारी इन तमाम सवालों पर मौन धारण किए हुए हैं. इस बीच यूपी में नए डीजीपी के संभावित नाम सामने आ रहे हैं. माना जा रहा है कि इन्हीं से किसी को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है.
मई महीने के आखिर में तीन डीजी रैंक के अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इनमें डीजीपी प्रशांत कुमार, डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री और डीजी टेलीकॉम संजय एम तरड़े शामिल हैं. इसके बाद आईपीएस अफसरों की वरिष्ठता सूची में बदलाव होगा. प्रशांत कुमार के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं. इनमें सबसे ऊपर दलजीत सिंह चौधरी का नाम है. इनके अलावा अतुल शर्मा और राजीव कृष्ण को भी इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
डीजीपी पद के लिए प्रबल दावेदार अधिकारी
दलजीत सिंह चौधरी वर्तमान में बीएसएफ के डीजी हैं, जबकि आलोक शर्मा एसपीजी की कमान संभाल रहे हैं. दोनों अधिकारियों की सेवानिवृत्ति में छह माह से अधिक समय बाकी है. वहीं राजीव कृष्ण की बात करें तो वो अभी उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष के साथ विजिलेंस के निदेशक भी हैं. उनकी सेवानिवृत्ति में अभी चार वर्ष शेष हैं.
UP Politics: यूपी विधानसभा चुनाव में इनको टिकट देगी सपा, अखिलेश ने बनाया फॉर्मूला, इन पर खास नजर
यूपी के नए डीजीपी के दावेदारों की फेहरिस्त में डीजी प्रशिक्षण तिलोत्तमा वर्मा का नाम भी शामिल है. इनका सेवाकाल अभी छह महीने से अधिक है. यदि राज्य सरकार उनको मौका देती है तो प्रदेश में पहली बार कोई महिला आईपीएस डीजीपी बनेगी. तिलोत्तमा लंबे समय तक सीबीआई में भी तैनात रह चुकी हैं. उनके पति आशीष गुप्ता भी यूपी कैडर के आईपीएस हैं और वरिष्ठता सूची में उनका नाम सबसे ऊपर है. हालांकि वह बीते माह वीआरएस के लिए आवेदन कर चुके हैं.
0 Comments