प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नदियों के पानी को लेकर कहा कि दशकों तक हमारी नदियों के पानी को तनाव का विषय बना कर रखा गया. आज भारत का पानी, भारत के हक में बहेगा, भारत के काम आएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एबीपी नेटवर्क की India@2047 समिट में देश को संबोधित करते हुए कई बड़ी बातें कहीं. इसमें तीन तलाक, वक्फ कानून और नदियों के पानी से लेकर, भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की एक्सक्लूसिव जानकारी भी शामिल थी. पीएम मोदी ने एबीपी न्यूज के इस समिट को विविधता से भरा बताया, उन्होंने कहा, युवाओं और महिलाओं की उपस्थिति इस समिट की USP बन गई है. ये बदलते भारत का प्रतिबिंब है जो हर क्षेत्र में भारत की आवाज को बुलंद कर रहा है.
2047 तक विकसित भारत
पीएम मोदी ने एबीपी नेटवर्क की India@2047 समिट में बोलते हुए कहा कि इस बदलते भारत का सपना है 2047 तक विकसित भारत बनना. देश के पास साधन, संशाधन और इच्छा शक्ति है. विकसित भारत की प्राप्ति में ऐसे फंक्शन की बहुत बड़ी भूमिका है.
इंडिया-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट
पीएम मोदी ने एबीपी न्यूज समिट में कहा, आज भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है, कुछ देर पहले ब्रिटेन के पीएम से बात हुई, आपको बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि India-UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट अब फाइनल हो चुका है. इस एग्रीमेंट से दो ओपन मार्केट के बीच दोनों देशों के विकास में एक नया अध्याय जुड़ेगा. भारत में Eco Activity को बूस्ट मिलेगा और नए अवसरों के रास्ते खुलेंगे.
वोट की वजह से टल जाते थे फैसेल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट में कहा कि बड़े निर्णय के लिए, अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए देश का हित सर्वोंपरि रखा जाए, देश के सामर्थ्य पर भरोसा किया जाए. उन्होंने कहा, हमारे देश में बहुत दशकों तक विपरित धारा बही और इसका नुकसान हुआ. पहले कोई भी बहुत बड़ा फैसला लेने से पहले सोचा जाता था कि वोट मिलेगा कि नहीं, दुनिया क्या सोचेगी. इसके कारण बड़े रिफॉर्म टल जाते थे.
भारत का बैंकिग सेक्टर मजबूत
पीएम मोदी ने कहा, आज भारत का बैंकिग सेक्टर दुनिया में मजबूत स्थिति में है, क्योंकि हमारी सरकार ने देशहित में बैंक को मर्ज किया. आपको एयर इंडिया का हाल याद होगा, हमने फैसला लिया, क्योंकि हमारे लिए देश सर्वोपरि है.
एक रुपये में 15 पैसा पहुंचता था
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे पीएम ने माना था कि अगर दिल्ली से 1 रुपया निकलता था तो जनता तक 15 पैसा पहुंचता था. लेकिन अगर आज 1 रुपया निकलता है तो 100 के 100 पैसे लाभार्थियों को मिले, इसके लिए डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर की व्यवस्था की गई. 10 करोड़ लाभार्थी थे जिनका जन्म भी नहीं हुआ था, हमारी सरकार ने 10 करोड़ नामों को हटाया और पूरा का पूरा पैसा DBT के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुंचाया.
तीन तलाक, वक्फ कानून को लेकर कही बड़ी बात
पीएम मोदी ने एबीपी समिट में कहा वन रैंक वन पेंशन, दशकों तक नहीं हुआ, हमारी सरकार ने इसे लागू किया. इसके अलावा महिलाओं के हित में हमारी सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया. वहीं वक्फ कानून में संशोधन किए जो गरीब मुसलमानों, पसमांदा मुसलमानों के काम आएगा.
नदियों को लेकर कही बड़ी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नदियों के पानी को लेकर कहा कि दशकों तक हमारी नदियों के पानी को तनाव का विषय बना कर रखा गया. हमारी सरकार ने नदियों को जोड़ने का काम किया. पहले भारत के हक का पानी बाहर जा रहा था, आज भारत का पानी, भारत के हक में बहेगा, भारत के काम आएगा.
इन बड़ी बातों का भी किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि दशकों के इंतजार के बाद हमारी सरकार ने दिल्ली में बाबा साहेब मेमोरियल बनाया. अटल जी के समय इसकी चर्चा हुई, लेकिन एक दशक तक ये लटका रहा. 2014 में हमारी सरकार ऐसी स्थिति में बनी थी कि सरकार से देशवासियों का विश्वास उठ चुका था.
लेकिन आज भारत को जो देखता है, वो कहता है कि डेमोक्रेसी रिजल्ट दे सकती है. हमारे देश में दर्जनों जिलों को पिछड़े का ठप्पा लगाकर छोड़ दिया था, आज वो डिलेवर कर रहे हैं. ट्राइबल्स को भी भरोसा हुआ है, Democracy can Deliver. देश का विकास संशाधन बिना की किसी भेदभाव के... हमारी सरकार यही कर रही है.
जीईपी सेंट्रिक भारत
आज ऐसे भारत का निर्माण हो रहा है, जिसने ह्यूमन सेंट्रिक ग्लोबलाइजेशन का रास्ता चुना है. लोगों के सपने पूरे हो रहे हैं, लोग गरिमा के साथ रह रहे हैं. आज देश जीडीपी सेंट्रिक की बजाए GEP centric, Gross Empowerment of People बन रहा है. हम जनता में जनार्दन देखने वाले लोग हैं.
पहले सरकार में माई बाप कल्चर हावी होता था. अपने ही फॉर्म अटेस्ट करवाने केलिए चक्कर लगाने पड़ते थे. आज सेल्फ अटेस्ट कर सकते हैं. बुजुर्गों को अपने जीवित प्रमाण पत्र के लिए भी भागदौड़ करना पड़ता था, आज ये डिजिटली कर सकते हैं.
भारत की डिजिटल क्रांति
आज हम डिजिटल ट्रांजेक्शन के मामले में दुनिया में टॉप पर हैं. दुनिया भारत में निवेश करना चाहती हैं. प्रगति के लिए अपने संस्कृति को छोड़ने की जरूरत नहीं है. आज Digital India हमारे जीवन का हिस्सा हो गया है. डिजिटल इंडिया ने एक नया संसार बना दिया है. मुंबई में Wave Summit हुआ. बीते 3 सालों में भारत के कंटेंट क्रिएटर्स को 21 हजार करोड़ का पेंमेंट मिला है.
ये भी पढ़ें: India at 2047 Summit: एबीपी न्यूज पर PM Modi ने दी बड़ी जानकारी, भारत-UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हुआ फाइनल
0 Comments