चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की बात करें तो उनके पास दक्षिण दिल्ली में एक 3 बेडरूम फ्लैट है, दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में 4 बेडरूम फ्लैट हैं.
Supreme Court Judges Property: सुप्रीम कोर्ट के जजों ने अपनी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक कर दी है. 1 अप्रैल को सभी जजों की बैठक में यह फैसला हुआ था. अब चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, अगले चीफ जस्टिस बी आर गवई समेत 33 जजों की संपत्ति की जानकारी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की गई है. जजों ने अपने और अपने परिवार के फ्लैट/मकान, पैतृक संपत्ति, कृषि भूमि , बैंक खाते, गहने जैसी तमाम बातों की जानकारी सार्वजनिक की है.
चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की बात करें तो उनके पास दक्षिण दिल्ली में एक 3 बेडरूम फ्लैट है, दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में 4 बेडरूम फ्लैट हैं, जिसके साथ 2 पार्किंग भी हैं, गुरुग्राम में एक फ्लैट में 56% हिस्सा है, हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में पैतृक संपत्ति में उनका हिस्सा है. चीफ जस्टिस ने अपने बैंक खाते, पीएफ खाता, शेयर, सोना जैसी जानकारियां भी सार्वजनिक की हैं. उन्होंने पत्नी और परिवार की संपत्ति की भी जानकारी दी है.
अगले चीफ जस्टिस बनने जा रहे गवई की प्रॉपर्टी
इसी तरह वरिष्ठतम जज और 14 मई से चीफ जस्टिस बनने जा रहे जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने भी बताया है कि उनके पास महाराष्ट्र के अमरावती में मकान और कृषि भूमि है जो उन्हें अपने स्वर्गीय पिता से विरासत में मिली. उनके पास मुंबई के बांद्रा और दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में फ्लैट हैं. इसके साथ ही उनके पास नागपुर में भी कृषि भूमि है. जस्टिस गवई ने अपने बैंक खाते, सोना जैसी संपत्ति के अलावा उन्होंने पत्नी की संपत्ति की भी जानकारी दी है.
वेबसाइट पर सभी 33 जजों की प्रॉपर्टी का डाटा उपलब्ध
सभी 33 जजों की संपत्ति की जानकारी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध है. माना जा रहा है कि न्यायपालिका में भ्रष्टाचार से जुड़ी चर्चाओं के बीच लोगों के विश्वास को बरकरार रखने के लिए यह कदम उठाया गया है. संपत्ति की घोषणा को लेकर जजों की फुल कोर्ट मीटिंग में पारित प्रस्ताव भविष्य के लिए भी लागू रहेगा.
0 Comments