Viral Video: सीमा हैदर की बहन रीमा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सीमा से पाकिस्तान वापस आने की अपील कर रही है. उसने पीएम मोदी और सीएम योगी से भी गुहार लगाई है.
Seema Haider News: पहलगाम हमले के बाद से ही सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने की मांग हो रही है, लेकिन सीमा ने इस विषय पर चुप्पी साध रखी है. यूट्यूब पर उसने पिछले 2 हफ्तों से एक भी वीडियो पोस्ट नहीं किया है. इसी बीच सीमा हैदर की बहन रीमा हैदर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रोते-रोते सीमा से घर वापस आने की अपील कर रही है. सीमा हैदर के पूर्व पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने ये वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि वह सीमा की बहन है. रीमा हैदर ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच हालात ठीक नहीं हैं, इसलिए सीमा को तुरंत अपने बच्चों के साथ पाकिस्तान आ जाना चाहिए.
इस वीडियो में महिला रोती नजर आ रही है और सीमा से लगातार पाकिस्तान वापस आ जाने की अपील कर रही है. महिला वीडियो में कहती है, "सीमा तुमने कभी तो अपने परिवार से प्यार किया होगा. वहां हालात ठीक नहीं हैं. जब भारत तुम्हें भेजना चाहता है तो तुम आना क्यों नहीं चाहती. तुम्हारे बच्चे वहां सुरक्षित नहीं हैं, तुम वापस आ जाओ. तुम्हें कोई नहीं मारेगा. तुम गुलाम हैदर भाई की पत्नी हो, वो तुम्हें माफ कर देंगे. कोई तुम्हें कुछ नहीं कहेगा. अपने बच्चों का सोचो."
महिला ने पीएम मोदी से की बड़ी अपील
महिला वीडियो में आगे कहती है, "मोदी जी-योगी जी से कहना चाहूंगी कि हमारी मदद करें. जब वहां वीजा वाले लोगों का वीजा खारिज कर वापस भेज सकते हैं तो सीमा को क्यों नहीं भेज सकते. वह चार बच्चों को गैर-कानूनी तरीके से ले गई है. उसका कोई तलाक नहीं हुआ है. वो झूठ बोलती है. हमारी मदद करिए, हम बेबस हैं."
पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आई थी सीमा
बता दें कि साल 2023 में सीमा हैदर नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आई थी, उसके साथ उसके चार बच्चे भी थे. अभी वह नोएडा के सचिन मीणा से शादी कर यहीं रह रही है. दोनों ने हाल ही में एक बच्चे को भी जन्म दिया है. सीमा हैदर लगातार पीएम मोदी और सीएम योगी से पाकिस्तान वापस न भेजने की अपील कर रही है. सीमा का कहना है कि उसका पूर्व पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है और वह भारत में ही रहना चाहती है.
ये भी पढ़ें-
ऑपरेशन सिंदूर पर नाखुदा मस्जिद के इमाम शफीक कासमी का बड़ा बयान, 'पाकिस्तान...'
0 Comments