Seema Haider Pakistan Return News Modi Government Sent Him Back Linked With Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack Ghulam Haider

news image

Seema Haider News: गुलाम हैदर के वकील ने कहा कि सीमा हैदर ने खुद स्वीकार किया है कि उसके कश्मीर में भी संबंध हैं. उन्होंने इसे भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा बताया.

Pakistan Seema Haider: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. भारत ने तत्काल प्रभाव से पाकिस्तानी वीजा रद्द कर दिए हैं, जिसके बाद सभी पाकिस्तानी अपने देश वापस जा रहे हैं. वहीं सीमा हैदर को लेकर लोग सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे हैं कि वो पाकिस्तान जाएंगी या भारत में ही रहेंगी. 

'सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजें'

इस बीच पाकिस्तान में रहने वाले उनके एख्स हसबैंड गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि वह नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजें. उन्होंने इसे भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा बताया. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीमा हैदर बिना किसी वैध दस्तावेज के 3 जुलाई 2023 को नेपाल के रास्ते भारत आई थीं.

सीमा को क्यों दी जा रही छूट?

गुलाम हैदर के वकील ने कहा कि सीमा हैदर के पास पासपोर्ट और वीजा कुछ भी नहीं होने के बाद भी वह न सिर्फ भारत में रह रही हैं, बल्कि जमानत पर रिहा होकर आराम से घूम भी रही हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि भारत जब अवैध प्रवास के चलते बाकी पाकिस्तानी नागरिकों को डिपोर्ट कर रहा है तो सीमा हैदर को ये छूट क्यों दी जा रही है? 

मोमिन मलिक ने दावा किया कि सीमा हैदर का लिंक जम्मू कश्मीर से हैं. यूट्यूब पर लाइव आकर उन्होंने कहा कि सीमा हैदर लिखी-लिखाई स्क्रिप्ट के जरिए विक्टिम कार्ड खेलती रही है. सीमा भारत की सुरक्षा के लिए खतरा है. उन्होंने सीमा हैदर के मामले में जांच में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है.

'सीमा को जेल में डालो या पाकिस्तान भेजो'

मोमिन मलिक ने कहा कि सीमा ने खुद स्वीकार किया है कि उसके कश्मीर में भी संबंध हैं. इस वजह से गुलाम हैदर के वकील ने आशंका जताई है कि यह केवल लव स्टोरी या पारिवारिक मामला नहीं है, बल्कि एक बड़ा सुरक्षा मामला हो सकता है. उन्होंने मांग की है कि या तो सीमा हैदर को तत्काल डिपोर्ट किया जाए या फिर उसकी जमानत रद्द करके जेल भेजा जाए.

ये भी पढ़ें : सीमा हैदर की बेटी को मिल गई भारत की नागरिकता? एपी सिंह ने बर्थ सर्टिफिकेट मिलने के बाद क्या किया दावा

Read more

Post a Comment

0 Comments