Pakistan Violates Ceasefire Along Loc 12th Straight Night Forces Retaliate Pahalgam Terror Attack

news image

जम्मू में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पांच और छह मई की रात को पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) ने कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के सामने के इलाकों में फायरिंग की.

Pakistan Violates Ceasefire: पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखा और कई सेक्टर में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की. भारतीय सेना (Indian Army) ने भी इसका कड़ा और माकूल जवाब दिया. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan Tension) के बीच तनाव बढ़ने पर इस तरह के उकसावे वाली कार्रवाई की यह लगातार 12वीं रात है. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे.

कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर में पाक ने की फायरिंग

जम्मू में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पांच और छह मई की रात को पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) ने कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के सामने के इलाकों में नियंत्रण रेखा (LoC) के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय सेना (Indian Army) ने पाकिस्तानी कार्रवाई का तुरंत और उचित जवाब दिया.’’

पांच जिलों में अभी भी गोलीबारी जारी

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir Border Area) के सात सीमावर्ती जिलों में से पांच जिलों में गोलीबारी जारी है. अब तक सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की कोई खबर नहीं है. सीमा पार से गोलीबारी का यह नया दौर संघर्ष विराम समझौते को और कमजोर करता है, जो कि अब 740 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के लगातार उल्लंघन के कारण काफी हद तक अप्रभावी माना जाता है.

कुपवाड़ा और बारामूला से की पाकिस्तान ने फायरिंग की शुरुआत

पाकिस्तान (Pakistan) के ये हालिया हमले कश्मीर घाटी के उत्तरी जिलों कुपवाड़ा (Kupwara) और बारामूला (Baramulla) में शुरू हुए, जिनका दायरा बढ़कर अब दक्षिण की ओर राजौरी, पुंछ, अखनूर और जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर परगवाल सेक्टर तक फैल गया है. गोलीबारी से पांच सीमावर्ती जिले- बारामूला, कुपवाड़ा, पुंछ, राजौरी और जम्मू प्रभावित हुए.

Read more

Post a Comment

0 Comments