Operation Sindoor India Strikes In Pakistan Modi Ko Bata Dena Terrrist Said On 22nd India 9 Airstrike On 7 May

news image

Operation Sindoor India Strikes in Pakistan: इस आतंकी हमले के बाद से ही पूरा देश केंद्र की मोदी सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहा था.

Operation Sindoor India Strikes in Pakistan: 22 अप्रैल 2025, वो काला दिन जब पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों को जान से मार दिया. सिर्फ जान से नहीं मारा, बल्कि एक ऐसी घिनौनी हरकत की जिसने पूरे मानवता को शर्मसार कर दिया. जिन निर्दोष लोगों को जान से मारा गया उनमें से कई के धर्म पूछे गए. इस आतंकी हमले के दौरान आतंकियों ने एक नवविवाहिता को यह कह कर छोड़ दिया था कि जाकर मोदी को बता देना.

इस आतंकी हमले के बाद से ही पूरा देश केंद्र की मोदी सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहा था. हर कोई यही चाहता था कि निर्दोष लोगों के मौत का बदला भारतीय सेना आतंकियों को मार कर ले. 

हमले के बाद पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी में ही आतंकयों के खिलाफ सख्स एक्शन का ऐलान कर दिया था. तब पीएम मोदी ने कहा था कि आतंकियों की बची-खुची जमीन भी तबाह कर दी जाएगी.  पीएम मोदी ने कहा था कि भारत हर एक आतंकी और उनके समर्थकों की पहचान करेगा और उन्हें सज़ा देगा. हम उनका पीछा धरती के आखिरी छोर तक करेंगे. आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. 

मधुबनी में किया वादा हो गया पूरा

सात अप्रैल 2025, वो तारीख जो पाकिस्तान हमेशा याद रखेगा. आतंकवाद के पनाहगार पाकिस्तान में भारतीय सेना ने एक के बाद एक 9 एयरस्ट्राक कर पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. 

देर रात 1.44 बजे दी एयर स्ट्राइक की जानकारी, रोता रहा पाकिस्तान

भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूह लश्कर-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर भी शामिल है.

रक्षा मंत्रालय ने देर रात 1.44 बजे एक बयान में कहा कि सैन्य हमले 'ऑपरेशन सिन्दूर' के तहत किए गए. इसमें कहा गया है कि भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई 'केंद्रित, नपी-तुली रही है और यह ध्यान रखा गया है कि यह और न बढ़े.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ क्या बोले

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय मिसाइल हमलों को 'युद्ध की कार्रवाई' करार दिया और कहा कि उनके देश को 'उचित जवाब' देने का पूरा अधिकार है.

भारत की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'कुछ देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में उन आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करते हुए 'ऑपरेशन सिन्दूर' शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों का प्लान बनाया गया और इसे निर्देशित किया गया.'

इसमें कहा गया, 'किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्य के चयन और क्रियान्वयन के तरीके में काफी संयम दिखाया है.' सभी नौ ठिकानों पर हमले सफल रहे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की बारीकी से निगरानी की.

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की कौन सी जगहों के आतंकी अड्डे हुए तबाह
1. बहावलपुर में 2 ठिकाने बने निशाना
2. मुरीदके
3. मुजफ्फराबाद 
4. कोटली
5. गुलपुर
6. भिंबर
7. चक अमरू
8. सियालकोट

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Read more

Post a Comment

0 Comments