India Pakistan Tensions Pakistani Mp Sher Afzal Khan Marwat Video Goes Vial Talking About Pm Modi And Say He Will Run England

news image

मारवात कभी इमरान खान की पार्टी PTI के महत्वपूर्ण सदस्य हुआ करते थे, लेकिन समय के साथ उन्होंने पार्टी की आलोचना शुरू कर दी. उनके इन बयानों के कारण इमरान खान ने उन्हें पार्टी के पदों से हटा दिया.

Pakisatani Politician Viral Video: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तानी सांसद शेर अफजल खान मारवात का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है. उनसे एक पत्रकार ने पूछा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ा तो वह क्या करेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि अगर युद्ध छिड़ा तो मैं इंग्लैंड भाग जाऊंगा. उनके बयान पर यूजर तंस कसते हुए कह रहे हैं कि "जब सांसद ही भागने की सोच रहे हैं, तो सैनिकों का मनोबल कैसे ऊंचा होगा?" 

वायरल वीडियो के एक दूसरे भाग में जब पत्रकार ने मारवात से पूछा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कैसे संयम बरतना चाहिए. इस पर उन्होंने कहा कि मोदी मेरे खाला के बेटे हैं जो मेरे कहने से पीछे हट जाएंगे. मारवात कभी इमरान खान की पार्टी PTI के महत्वपूर्ण सदस्य हुआ करते थे, लेकिन समय के साथ उन्होंने पार्टी की आलोचना शुरू कर दी. उनके इन बयानों के कारण इमरान खान ने उन्हें पार्टी के पदों से हटा दिया. यह घटनाक्रम इस बात की भी बानगी है कि पाकिस्तानी राजनीति में आंतरिक अस्थिरता और दिशाहीनता किस हद तक मौजूद है.

भारत ने उठाए सख्त कदम 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई. हमले के तुरंत बाद भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इसके पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों का हाथ बताया. हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर तीन बड़े मोर्चों से शिकंजा कसा. भारत ने 1960 की ऐतिहासिक सिंधु जल संधि को भारत ने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है, जिससे पाकिस्तान के जल संसाधनों पर गहरा असर पड़ा है. भारत ने पाकिस्तान से होने वाले सभी प्रकार के आयात, मेल, पार्सल, और शिपिंग को रोक दिया है. अब कोई भी पाकिस्तानी जहाज भारतीय बंदरगाहों पर नहीं आ सकता. भारत ने सभी अल्पकालिक पाकिस्तानी वीजा रद्द कर दिए और उन्हें देश छोड़ने को कहा है.

Read more

Post a Comment

0 Comments