India Pakistan News PAK Defence Minister Khawaja Asif Gave War Threat After Operation Sindoor

news image

पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत के खिलाफ पूर्ण युद्ध की चेतावनी दी. उन्होंने भारत को उकसाते हुए कहा कि हम जंग की दहलीज पर हैं और हिसाब बराबर करेंगे.

India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी मौजूदा तनाव के बीच पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने उकसावे वाला बयान दिया है. उन्होंने पाकिस्तानी चैनल '365 न्यूज' पर दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत की तरफ से पिछले चार दिनों में की गई आक्रामक कार्रवाई के बाद हमारे पास युद्ध के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. 

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि लोगों को इस बात में कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि पाकिस्तान युद्ध की दहलीज पर खड़ा है. उन्होंने कहा, 'पिछले चार दिनों में भारत द्वारा अपनाई गई आक्रामक कार्रवाइयों के कारण हमें इस विकल्प (युद्ध) के अलावा कोई अन्य उपलब्ध साधन नहीं दिखता है. हमने तनाव को कम करने की कोशिश की है, लेकिन अब ऐसा होने की संभावना बहुत कम बची है. हमें उन्हें उसी तरह से जवाब देना होगा.'

भारत ने मार गिराए पाकिस्तानी ड्रोन

ख्वाजा आसिफ का ये बयान उस समय आया है जब पाकिस्तान ने भारत के कम से कम 36 सैन्य ठिकानों को टारगेट करने की कोशिश की, जिसमें 300–400 मेड-इन-तुर्की सोंगर ड्रोन का उपयोग किया गया. भारत ने अधिकतर ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही निष्क्रिय कर दिया.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का ये बयान अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर दबाव बनाने की रणनीति भी हो सकता है. ये पाकिस्तानी जनता और सेना का ध्यान आंतरिक समस्याओं से हटाने का एक तरीका भी हो सकता है. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने 7 मई को PoK और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर प्रहार किया. इसके बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. भारत ने भी पाकिस्तान के कई ड्रोन को मार गिराया.

पाकिस्तानी सेना का रुख 

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने सऊदी न्यूज चैनल अल अरेबिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि हम तनाव कम नहीं करेंगे क्योंकि भारत ने जो नुकसान किया है उसका जवाब दिया जाएगा. यह बयान सऊदी अरब के उप विदेश मंत्री आदिल अल-जुबैर की मध्यस्थता पहल के ठीक बाद आया, जो दोनों देशों में शांति स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे.

सऊदी अरब की शांति पहल असफल? 

सऊदी अरब के उप विदेश मंत्री आदिल अल-जुबैर ने भारत और पाकिस्तान दोनों का दौरा कर तनाव कम करने की अपील की थी, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से सैन्य बयानबाजी और जवाबी हमला आया. इस बीच ख्वाजा आसिफ ने सीधे युद्ध की धमकी दी है.

Read more

Post a Comment

0 Comments