India Pakistan News Mehbooba Mufti Calls For De Escalation Operation Sindoor Jammu Kashmir

news image

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष को लेकर महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दोनों देशों से अपील की है कि वे तत्काल बाचचीत शुरू करें, ताकि जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल हो सके.

Mehbooba Mufti on India Pakistan Tension: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने दोनों देशों से अपील की है कि वे तत्काल बाचचीत शुरू करें, ताकि जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल हो सके. उनका मानना है कि जब तक भारत और पाकिस्तान सार्थक बातचीत नहीं करते, तब तक कश्मीर में स्थिति और बिगड़ती जाएगी.

महबूबा मुफ्ती ने कहा, "भारत एक उभरती हुई शक्ति है और पाकिस्तान आर्थिक रूप से पिछड़ता जा रहा है. दोनों को ही देशों को विनाश की ओर धकेलना बंद करना चाहिए. जम्मू-कश्मीर के लोग, खासतौर पर सीमावर्ती इलाकों में लोग हर दिन संघर्ष कर रहे हैं." उन्होंने इमोशनल होकर कहा कि हमारी मां कब तक पीड़ित रहेंगी. उन्होंने आगे कहा, "आतंकी शिविरों को नष्ट करने के हमारे लक्ष्य पूरे हो चुके हैं और अब यह युद्ध बंद हो जाना चाहिए."

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कही ये बड़ी बात

पीडीपी अध्यक्ष ने कहा, "मीडिया झूठी कहानी क्यों फैला रहा है? प्रचार की भी एक सीमा होती है और दोनों तरफ मीडिया नकारात्मक भूमिका निभा रहा है.हम एक पूर्ण युद्ध के कगार पर हैं और दोनों के पास ही परमाणु शक्तियां हैं. मुझे डर है कि अगर यह परमाणु युद्ध में बदल गया तो कुछ भी नहीं बचेगा. केवल निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं.

"हमें जीने और जीने देने में विश्वास रखना चाहिए"

महबूबा मुफ्ती ने कहा, "हमें जीने और जीने देने में विश्वास रखना चाहिए. लोगों ने दिखाया कि पहलगाम हमले ने हमें कितना प्रभावित किया था लेकिन अब हमलों ने स्थिति को और खराब कर दिया है." महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जंग कोई समाधान नहीं है और अब राजनीतिक समाधान का समय है.

ये भी पढ़ें-

India Pakistan Attack News Live: PAK की हरकतों का अब होगा पूरा हिसाब! गृहमंत्री अमित शाह के घर पहुंचे NSA डोभाल, IB चीफ भी बुलाए गए

Read more

Post a Comment

0 Comments