India Pakistan Ceasefire China Double Game First It Supported PAK And Now Showing Drama Of Peace

news image

China on India-Pak Ceasefire: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सीजफायर को चीन का समर्थन है.

China on India-Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर चीन का बयान सामने आया है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने दोनों देशों के बीच हुए समझौते का समर्थन किया है. वांग यी ने कहा कि चीन दोनों देशों के बीच रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार है. हालांकि एक ओर चीन शांति की बात कर रहा है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान का खुलकर समर्थन कर रहा है. 

न्यूज एजेंसी एपीपी के मुताबिक, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार से फोन पर बात करते हुए कहा कि चीन, भारत और पाकिस्तान दोनों का पड़ोसी है. इसलिए क्षेत्र में बढ़ते तनाव को लेकर उसकी चिंता स्वाभाविक है. उन्होंने पाकिस्तान में हालिया संघर्ष के दौरान नागरिकों की मौत पर संवेदना जताई और जोर दिया कि शांति स्थापना में दोनों पक्षों को सक्रिय रूप से भागीदारी निभानी चाहिए.

सीजफायर केवल एक शुरुआत- चीन 

वांग यी ने इस बात पर भी जोर दिया कि सीजफायर केवल एक शुरुआत है- इसे संयुक्त रूप से बनाए रखना दोनों देशों की जिम्मेदारी है. अगर यह संघर्ष दोबारा भड़कता है तो इससे न केवल दोनों देशों को नुकसान होगा बल्कि समूचे क्षेत्र की स्थिरता पर भी प्रश्नचिन्ह लग जाएगा. चीनी विदेश मंत्री ने साफ किया कि बीजिंग पाकिस्तान की "राष्ट्रीय संप्रभुता और गरिमा की रक्षा" में समर्थन करता रहेगा, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दीर्घकालिक समाधान केवल संवाद और शांतिपूर्ण प्रयासों से ही संभव हो सकते हैं.

भारत और पाकिस्तान के हित में सीजफायर 

वांग यी ने स्पष्ट किया कि एक स्थायी युद्ध विराम न केवल भारत और पाकिस्तान दोनों के हित में है, बल्कि यह दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए भी अत्यंत आवश्यक है. यह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की उस सामान्य अपेक्षा को भी पूरा करता है जो कि एशियाई उपमहाद्वीप में निरंतर शांति बनाए रखने की दिशा में आशान्वित है. इस तरह, चीन ने एक बार फिर अपनी स्थिति को स्पष्ट कर दिया है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच शांति बनाए रखने का इच्छुक है और इस दिशा में रचनात्मक प्रयासों को बढ़ावा देता रहेगा.

Read more

Post a Comment

0 Comments