Earthquake In Tibet Today At Around 2 41 Am Richter Scale 5 7 Ncs More Details

news image

Earthquake in Tibet Today: आज रात करीब 2.41 बजे तिब्बत में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इसकी जानकारी दी है.

Earthquake in Tibet: तिब्बत में आज रात करीब 2 बजकर 41 मिनट पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इसकी जानकारी दी है. भूकंप आने के बाद लोग अपने घर से बाहर निकाल आए. हालांकि, अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं है.

भूकंप के झटके यूपी से लेकर बिहार तक महसूस किए गए. यूपी-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को तेज झटके महसूस हुए, जिसके बाद लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप का केंद्र अक्षांश 29.02N और देशांतर 87.48E पर, 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. इससे पहले 9 मई को भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, लेकिन जान-माल को बड़ा नुकसान नहीं हुआ था. हिमालयी क्षेत्र होने की वजह से समय-समय पर यहां भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.

9 मई को भी महसूस हुए थे भूकंप के झटके

हाल ही में तिब्बत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यहां 9 मई, 2025 को भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे. स्थानीय समयानुसार रात 8:18 बजे यहां 3.7 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए. 

 हिमालयी क्षेत्र में भूकंप को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि हिमालयी क्षेत्र भूकंप के दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील है. ऐसे में इस तरह की घटनाएं समय-समय पर होती रहती हैं. संबंधित अधिकारी क्षेत्र में भूगर्भीय हलचलों पर लगातार नजर रखे हुए हैं, ताकि संभावित खतरे का आकलन समय रहते किया जा सके.

ये भी पढ़ें-

Operation Sindoor: आज फिर पाकिस्तान से होगी DGMO स्तर की बातचीत, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई बोले- ये जवाब देने का समय

Read more

Post a Comment

0 Comments