Crpf Dismissed Jawan Munir Ahmad Married Pakistani Cousin Minal Khan Revealed Secret

news image

CRPF जवान ने बताया कि मेरे पिता कैंसर पेशेंट हैं और विभाग का लेटर मिलने में देरी हो रही थी. मीनल को वीजा भी नहीं मिल रहा था. इसलिए दोनों परिवारों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हमारी शादी करवा दी.

CRPF Dismissed Jawan: पाकिस्तानी महिला से शादी की बात छिपाने वाले सीआरपीएफ के बर्खास्त जवान मुनीर अहमद ने इन आरोपों पर सफाई दी है. बर्खास्त जवान ने कहा कि 2022 में उसने विभाग से शादी की परमिशन मांगी थी, लेकिन जब देरी हुई तो उसने मई, 2024 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीनल से शादी कर ली. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए मुनीर अहमद ने एक बड़ा राज भी खोल दिया. 

बर्खास्त जवान ने बताया कि उसने अपनी ममेरी बहन से शादी की है और उनकी शादी बचपन में ही तय हो गई थी. उसने कहा, 'मीनल मेरे मामा की बेटी है. भारत-पाकिस्तान बंटवारे से पहले मेरा और उसका परिवार जम्मू-कश्मीर में ही रहते थे. फिलहाल मीनल की फैमिली पाकिस्तान के सियालकोट में रहती है. हम दोनों का रिश्ता बचपन में ही तय हो गया था.'

शादी की इजाजत के लिए विभाग को लिखा था लेटर: जवान

मुनीर अहमद ने बताया, 'मैंने 31 दिसंबर, 2022 को शादी की इजाजत के लिए अधिकारियों को लेटर लिखा था. 24 जनवरी, 2023 को अधिकारियों ने कुछ आपत्तियों के साथ मेरा लेटर वापस कर दिया और मुझसे शादी का कार्ड, शादी कहां होगी ये जानकारी मांगी गई. इसके बाद मैंने दूसरा लेटर भेजा, जिसमें शादी की पूरी जानकारी दी थी. मेरा लेटर DIG जम्मू रेंज और CRPF दिल्ली तक गया और करीब 5 महीने बाद मुझे इसका जवाब मिला, जिसमें लिखा कि प्रार्थी ने विभाग को सूचित किया है.' 

पिता कैंसर पेशेंट, मीनल की फैमिली को नहीं मिल रहा था वीजा

सीआरपीएफ जवान ने बताया कि मेरे पिता कैंसर पेशेंट हैं और दूसरी तरफ विभाग का लेटर मिलने में देरी हो रही थी. मीनल को वीजा भी नहीं मिल रहा था. इस वजह से दोनों परिवारों की रजामंदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हमारी शादी करवाई गई. करीब 9-10 महीने बाद मीनल को भारत विजिट का वजा मिला था. 28 फरवरी 2025 को वो भारत आई थी. इसकी जानकारी मैंने विभाग को दी थी. डिप्टी कमांडेंट को भी बताया था. विजिट वीजा मिलने के 15 दिन के भीतर लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) के लिए अप्लाई करना होता है. हमने वो अप्लाई किया. इस दौरान LTV के लिए हमारी फील्ड वेरिफिकेशन कराई गई. इसके बाद हमसे कहा गया कि मीनल LTV में भारत में रह सकती है.

बर्खास्तगी के बारे में कैसे पता चला?

सेवा से बर्खास्त किए जाने को लेकर मुनीर अहमद ने कहा कि मुझे मीडिया रिपोर्टों के जरिए से अपनी बर्खास्तगी के बारे में पता चला. मुझे जल्द ही सीआरपीएफ से एक पत्र मिला, जिसमें मेरी बर्खास्तगी के बारे में जानकारी दी गई. ये मेरे और मेरे परिवार के लिए एक झटका था क्योंकि मैंने मुख्यालय से मीनल खान से शादी करने की इजाजत मांगी थी और शादी के बाद भी सूचित किया था. 

Read more

Post a Comment

0 Comments