C Voter Survey On Operation Sindoor And Ceasefire Mood Of Nation How Many People Are Satisfied Action On Pakistan

news image

Survey on Operation Sindoor: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में इतनी तबाही मचाई है कि वह अगले कई दशकों तक याद रखेगा. इसको लेकर सी वोटर का सर्वे सामने आया है.

C Voter Survey on Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसे एक्सपोज भी किया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय आर्मी ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया. इसके बाद जब पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों की मदद के लिए पहुंची तो भारतीय आर्मी अपना पराक्रम दिखाते हुए पाक सेना के कई कैंप को ध्वस्त किया. इंडियन एयरफोर्स ने सटीक हमला करते हुए पाकिस्तान के एयरबेस को तबाह किया.

भारत ने पाकिस्तान में इतनी तबाही मचाई है कि वह अगले कई दशकों तक याद रखेगा. पाकिस्तान पर भारत के एक्शन को लेकर हमारे देश के लोग क्या सोचते हैं, इसे लेकर सी वोटर ने सर्वे किया है. लोगों से पूछा गया कि पाकिस्तान के खिलाफ मोदी सरकार के एक्शन से आप संतुष्ट हैं? इंडिया टुडे ने सी वोटर के इस सर्वे को पेश किया, जिसमें लोगों से फोन पर बात कर जानकारी जुटाई गई. सी वोटर के अनुसार उन्होंने यह सर्वे 10, 11 और 12 मई को किया था.

सवाल: क्या वे मोदी सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं?

इस सवाल का 68.1 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया है. यानी कि 68.1 फीसदी लोग पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र सरकार की ओर से लिए गए एक्शन से संतुष्ट हैं. वहीं 5.3 फीसदी लोग सरकार की कार्रवाई से असंतुष्ट हैं. 15.3 फीसदी लोगों ने दोनों में से कोई जवाब नहीं दिया. 63.3 फीसदी लोगों ने माना कि वह सीजफायर से संतुष्ट हैं, जबकि 10.2 फीसदी का मानना है कि सीजफायर नहीं होना चाहिए था. सीजफायर को लेकर 17.3 फीसदी लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया.

सवाल: चीन और पाकिस्तान में से भारत का सबसे बड़ा दुश्मन कौन?

इस सवाल को लेकर सीजफायर से पहले और उसके बाद लोगों के अलग-अलग जवाब सामने आए. सीजफायर से पहले 47.4 फीसदी लोगों ने माना कि चीन सबसे बड़ा दुश्मन है तो 27.7 फीसदी ने पाकिस्तान को बड़ा दुश्मन बताया. 12.2 लोगों ने दोनों ही देशों का विकल्प चुना. सीजफायर के बाद चीन को 51.8 फीसदी लोगों ने तो पाकिस्तान को 19.6 फीसदी लोगों भारत का सबसे बड़ा दुश्मन बताया. वहीं 20.7 फीसदी लोगों ने दोनों को अपना दुश्मन बताया.

सवाल: भारतीय सैन्य क्षमता पर कितना भरोसा?

सी वोटर सर्वे के अनुसार, सीजफायर से पहले 91.1 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें भारतीय सैन्य क्षमता पर बहुत ज्यादा भरोसा है. 6.1 फीसदी लोगों ने कुछ हद तक तक का ऑप्शन चुना. एक फीसदी लोग ऐसे थे, जिन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा नहीं है. सीजफायर के बाद 92.9 फीसदी लोगों ने भारतीय सैन्य क्षमता पर बहुत भरोसा जताया. 3.4 फीसदी लोगों ने कहा कुछ हद तक, जबकि 0.7 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें भरोसा नहीं है.

Read more

Post a Comment

0 Comments