Blast In Jammu Blackout In Amritsar Pathankot Jammu Kashmir Sound Of Explosion Heavy Shelling By PAK Army On Loc Know Updates

news image

India Strikes In Pakistan: जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. सीमा से सटे कई इलाकों में ब्लैकआउट हुआ है.

Operation Sindoor: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वो बॉर्डर पर लगातार गोलाबारी कर रहा है. इस बीच अमृतसर, पठानकोट और जम्मू में ब्लैक आउट हुआ है. पठानकोट एयरबेस में सायरन की आवाज भी सुनाई दी. पूंछ में दोनों तरफ से हैवी शेलिंग शुरू हो गई है. एलओसी पर आर्टलरी गन फायर और मशीन गन चलने की आवाजें आने लगीं हैं. 

रक्षा सूत्रों ने बताया कि जम्मू, सांबा, पठानकोट में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं. भारत ने पाकिस्तान के इस हमले को नाकाम कर दिया है. आज शुक्रवार (09 अप्रैल, 2025) को जुमे की नमाज के बाद पाकिस्तान ने फिर से नापाक हरकत करते हुए भारत को उकसाया है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, जहां मैं हूं वहां से अब रुक-रुक कर धमाकों की आवाजें, संभवतः भारी तोपों की, सुनी जा सकती हैं.

पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने भी कहा कि पाकिस्तान ने फिर ड्रोन अटैक किया है और तेज-तेज आवाजें भी सुनाई दे रही हैं. मुझे लगता है कि पाकिस्तान अमन चैन नहीं चाहता है, उसे अब इसकी सजा भुगतनी होगी. हमारा एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से एक्टिव है. 

जैसलमेर में भी टोटली ब्लैक आउट

उधर, जैसलमेर के पोखरण में पाकिस्तान ने आज दूसरे दिन भी ड्रोन अटैक किया है. करीब 10 मिनट पहले दो धमाके हुए हैं. हालांकि जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना ने ड्रोन हमले की कोशिशों को नाकाम कर दिया है. पूरा जैसलमेर टोटली ब्लैक आउट है. जैसलमेर में 4 ड्रोन उड़ते हुए दिखे. साथ ही सिरोही शहर में सायरन बजा और पूरे शहर में ब्लैक आउट हो गया. 

पाकिस्तान का मिसाइल अटैक नाकाम 

बॉर्डर के पास के इलाकों में पाकिस्तान मिसाइल से हमला कर रहा है लेकिन उसके इन हमलों को नाकाम कर दिया गया है. पठानकोट और फिरोजपुर में मिसाइल अटैक को नाकाम किया गया है. ये ड्रोन अटैक यात्री विमान की आड़ में किया गया. इस बात का जिक्र आज शुक्रवार (09 अप्रैल, 2025) को कर्नल कुरैशी ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भी कही गई थी कि पाकिस्तान आम जनता को ढाल बनाकर हमले कर रहा है. 

नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान

भारत लगातार कह रहा है कि पाकिस्तान को प्रॉक्सी वार बंद देनी चाहिए, नहीं तो उसे बहुत भारी कीमत चुकानी होगी. फिर ये देश सीमा पर सेना को उकसा रहा है और ड्रोन भेजकर आम नागरिकों के साथ-साथ मिलिट्री बेस को निशाना बनाने की नाकाम कोशिशें कर रहा है. 

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: हमले के बीच कराई नागरिक विमानों की लैंडिंग, कर्नल सोफिया ने बताया- PAK ने अपने ही लोगों को मौत के मुंह में डाला, दिखाई तस्‍वीर

Read more

Post a Comment

0 Comments