Air India Flight Divert To Abu Dhabi From Tel Aviv Due To Missile Attack Near Israel Airport

news image

दिल्ली से तेल अवीव जा रहे एयर इंडिया के विमान को रविवार को अबू धाबी के लिए डायवर्ट किया गया. विमान को अब दिल्ली वापस लाया जाएगा.

Air India Flight Divert: दिल्ली से तेल अवीव जा रहे एयर इंडिया के विमान को रविवार (4 मई, 2025) को अबू धाबी के लिए डायवर्ट किया गया. ये डायवर्जन इजरायली हवाई अड्डे के पास मिसाइल हमले की वजह से किया गया. 

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक जब ये घटना घटी तब फ्लाइट नंबर AI-139 बोइंग 787 विमान अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा था. यह घटना अपने निर्धारित लैंडिंग से लगभग एक घंटा पहले हुई. विमान को दिल्ली वापस लाया जाएगा. फ्लाइटराडार 24 से ट्रैक किए गए फ्लाइट डाटा के मुताबिक डायर्वजन का ये फैसला तब लिया गया जब विमान जॉर्डन के हवाई क्षेत्र से उड़ान भर रहा था.

एयर इंडिया ने नहीं जारी किया बयान

परिणामस्वरूप तेल अवीव से दिल्ली के लिए निर्धारित वापसी की उड़ान रद्द कर दी गई है. इस घटनाक्रम के बारे में एयर इंडिया की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं जारी किया गया है. तेल अवीव एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अस्थायी तौर पर सभी एयर ट्रैफिक को स्थगित कर दिया है. यमन की तरफ से इजरायल को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले के बाद ये कदम उठाए गए हैं.

'बेन गुरियन एयरपोर्ट पर यमन से किए गए हमले को रोका नहीं जा सका'

यमन के हूती विद्रोहियों ने तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर आज बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया. इस हमले को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बैठक बुलाई है. नेतन्याहू इस बैठक में इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के अधिकारियों संग चर्चा करेंगे. 

इजरायल की मीडिया के मुताबिक राजधानी तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर यमन से किए गए हमले को रोका नहीं जा सका. इस कारण हूती विद्रोहियों की बैलिस्टिक मिसाइल सीधे एयरपोर्ट पर जा गिरी. इस हमले में 6 लोगों को चोटें आई हैं. इन सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले से पहले ही इजरायल ने एयरपोर्ट पर टेक ऑफ और लैंडिंग रोक दी थी. 

ये भी पढ़ें:

पहलगाम हमले पर EU के बयान से भड़के एस जयशंकर, बोले- 'हमें साथ देने वाले चाहिए, ज्ञान देने वाले नहीं'

Read more

Post a Comment

0 Comments