Seema Haider Gave Birth Beautiful Girl Child Post A Video With Sachin Mina And Reveals Face Of Child Gulaam Haider Definitely Get Jealous

news image

बेटी के जन्म पर सचिन मीणा  बहुत खुश हुआ था. उसने कहा था कि यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन है. हमारी बेटी हमारे संघर्ष और प्यार की सबसे खूबसूरत निशानी है.

Schina-Seema Haider Child: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के घर पर पिछले महीने ही किलकारी गूंजी थी. सीमा हैदर जो 2023 में पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के साथ भागकर नेपाल के रास्ते भारत आ गई थी, उसने यहां एक बेटी को जन्म दिया है. इस घटना के बाद से दोनों एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने हसबैंड सचिन और बच्चे के साथ नजर आ रही है.

उन्होंने वीडियो में खुलासा किया है कि बच्ची की शक्ल किस पर गई है. सीमा हैदर और सचिन ने बताया कि बच्ची का रंग मां पर गया है और फेस पिता से मिलता है. सीमा हैदर ने खुश होकर कहा कि उसके अब 5 बच्चे हैं. सीमा हैदर ने आगे कहा कि सचिन अपनी बच्ची से बहुत प्यार करते हैं. उसके लिए तरह-तरह के रंग-बिरंगे कपड़े लेकर आते हैं.

10 जून को भारत आने वाला है गुलाम?

सीमा हैदर का पूर्व पति गुलाम हैदर ने भी ऐलान किया है कि वो 10 जून को भारत आने वाला है. इस घोषणा के बाद से हड़कंप मच गया है. हालांकि, ये देखने वाली बात होगी की गुलाम हैदर भारत आता है या नहीं, लेकिन ये बात तो पक्की है कि जब वो अपने ex बीवी सीमा के बच्चे का वीडियो देखेगा तो पक्का उसे मिर्ची लगेगी.

Post a Comment

0 Comments