Shishir Chaturvedi on Bengal Waqf Protest: अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बंगाल हिंसा पर दुख जताया और कहा कि कानून पर चर्चा और विरोध लोकतांत्रिक तरीके से होना चाहिए.
Bengal Waqf Protest: वक्फ संशोधन एक्ट 2025 को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में जगह-जगह विरोध रैलियों और प्रदर्शनों का आयोजन किया गया, जिनमें कई जगहों पर हालात बेकाबू हो गए. पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़कने तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं. इस मामले पर अब अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हिंसा पर गहरा दुख जताया और कहा कि कानून पर चर्चा और विरोध लोकतांत्रिक तरीके से होना चाहिए, न कि हिंसा के रास्ते से.
शिशिर चतुर्वेदी ने ममता सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने एक वीडियो जारी कर कहा, "मन में गहरा दुख है. बंगाल का मुर्शिदाबाद जल रहा है. बहू-बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है, मकान जलाए जा रहे हैं, तोड़फोड़ की जा रही है और लोगों को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है." उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "ममता बनर्जी सरकार हिंदुओं के साथ क्या कर रही है? जब देश की सीमाओं की सुरक्षा का जिम्मा केंद्र सरकार के पास है तो फिर बांग्लादेशी घुसपैठिए और रोहिंग्या मुसलमान वहां कैसे घुस रहे हैं?"
शिशिर चतुर्वेदी ने पीएम मोदी से की ये अपील
शिशिर चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि इस मामले में रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी तय की जाए और जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए. उन्होंने कहा, "वहां हिंदू मारा जा रहा है, कट रहा है, लेकिन कोई भी राजनीतिक दल कुछ नहीं बोल रहा. सरकारें इस मुद्दे पर संज्ञान क्यों नहीं ले रही हैं?" उन्होंने चेतावनी दी, "यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो हिंदू महासभा सड़कों पर उतरेगी क्योंकि बंगाल हमारी विशेष जिम्मेदारी है. वहां कभी हमारी सरकार भी रही है."
धीरेंद्र शास्त्री ने भी ममता सरकार को घेरा
बंगाल में हिंसक प्रदर्शन पर प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "यह देश का दुर्भाग्य है कि वहां से हिंदुओं का पलायन हो रहा है. इस डरपोक स्थिति के कारण आज हिंदू अपने-अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हैं. आज बंगाल में हो रहा है, कल महाराष्ट्र और परसों मध्य प्रदेश में होगा."
उन्होंने आगे कहा, "एक विशेष समुदाय के लोग हिंदुओं को डराने के लिए इस तरह के कार्य, वहां की सरकार के संरक्षण में हो रहे हैं, जो बहुत ही निंदनीय है. सभी हिंदुओं से हम कहेंगे कि सिर्फ एक बागेश्वर बाबा से हिंदू राष्ट्र नहीं बनना और न ही बचना है, बल्कि घर-घर बागेश्वर बाबा की जरूरत है."
सुकांत मजूमदार ने बंगाल सरकार पर साधा निशाना
न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बंगाल में विरोध प्रदर्शनों पर कहा, "कट्टरपंथी ताकतों द्वारा ये हमले विरोध प्रदर्शन की आड़ में किए गए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया, ‘‘शुरुआत में 200-250 परिवारों ने यहां शरण ली थी. अब पुलिस के दबाव में शिविर बंद करवाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नाकामी को छुपाने के लिए सिर्फ 70-75 परिवार ही बचे हैं. वे अब भी डर के साये में जी रहे हैं.’’ हालांकि, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मजूमदार के इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वे किसी को भी वापस लौटने के लिए मजबूर नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें-
मुर्शिदाबाद हिंसा पर AIMPLB का आया बयान, मौलाना मुज्जदिदी ने कहा- ‘मारे गए मुस्लिम, होश संभाले रखें'
0 Comments